हम नहीं सुधरेंगे- जुगाड़ से बहाल हुआ इंजीनियर भ्रष्टाचार में फिर निलंबित

बरेली। भारी भागदौड़ के बाद हाथ लगे जुगाड़ के जरिए बहाल हुए नगर निगम के मुख्य अभियंता को शासन द्वारा भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में फिर से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की कार्यवाही झेलने वाले चीफ इंजीनियर इससे पहले भी 38 करोड़ के राजस्व के नुकसान मामले में निलंबित हो चुके हैं।
बरेली नगर निगम के मुख्य अभियंता भूपेश कुमार को अपने काम में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की इस अवधि में मुख्य अभियंता स्थानीय निकाय निदेशालय से संबंध रहेंगे।

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत बरेली नगर निगम के मुख्य अभियंता भूपेश कुमार सिंह को कार्यों में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा निलंबित किए गए चीफ इंजीनियर के खिलाफ बरेली की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। अब मंडलायुक्त निलंबित किए गए इंजीनियर पर लगे आरोपों की जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगी।
जानकारी मिल रही है कि नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता की आपस में पट नहीं रही थी। दोनों के बीच चल रहे 36 के आंकड़े के बीच नगर आयुक्त निधि गुप्ता ने शासन को उनके खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी। आरोप है कि नगर निगम के मुख्य अभियंता का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। निलंबित किए गए मुख्य अभियंता भूपेश सिंह इससे पहले भी नोएडा में तैनाती के दौरान 38 करोड़ रुपए के राजस्व के नुकसान मामले को लेकर निलंबित हो चुके हैं। जुगाड़ से बहाली कराते हुए उनकी बरेली नगर निगम में तैनाती की गई थी।