होली के नजदीक आते ही बढ़ने लगी ट्रेनों की वेटिंग

होली के नजदीक आते ही बढ़ने लगी ट्रेनों की वेटिंग

लखनऊ। दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में होली की वेटिंग अचानक बढने लगी है। दिल्ली से सबसे अधिक डिमांड 27 मार्च को लखनऊ आने वाली ट्रेनों की है। यात्रियों के अभाव में जिस तेजस एक्सप्रेस के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। उस तेजस की एसी चेयरकार की स्थिति पहली बार वेटिंग के करीब पहुंच गई है। जबकि एक्जक्यूटिव क्लास में तो वेटिंग हो गई है। दिल्ली से आजमगढ़ जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस की 27 मार्च को सेकेंड सीटिंग क्लास, स्लीपर व एसी थर्ड क्लास में रिग्रेट हो गई है। वेटिंग लिस्ट के टिकट मिलना भी बंद हो गए हैं।

दरअसल कोरोना के बीच इस बार होली पर मार्च माह के प्रारंभ तक ट्रेनों में अधिक डिमांड नहीं थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह में लगातार सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों की वेटिंग बढने लगी है। रेलवे होली को देखते हुए दिल्ली व हजरत निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। एसी थर्ड बोगियों वाली हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल में 27 मार्च को वेटिंग 100 हो गई है। शताब्दी एक्सप्रेस की एसी चेयरकार की वेटिंग कई महीनों के बाद सैकड़ा पार कर सकी। इस समय वेटिंग 147 चल रही है। एक्जक्यूटिव क्लास में वेटिंग लिस्ट के टिकट नहीं मिल रहे हैं। हालांकि अगले दिन 28 मार्च की ट्रेने खाली हैं। गोमती एक्सप्रेस की एसी चेयरकार में 117, सेकेंड सीटिंग क्लास में 196 और एसी सेकेंड में 21 वेटिंग हो गई है।

हिफी















epmty
epmty
Top