नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी-सदर बाजार का हिस्सा 3 दिन के लिए बंद

नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी-सदर बाजार का हिस्सा 3 दिन के लिए बंद

नई दिल्ली। कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन बाजारों पर लगातार भारी पड़ रहा है।सदर बाजार के बाराटूटी चैक से कुतुब रोड तक के एक हिस्से को कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

केंद्रीय जिला मजिस्ट्रेट ने अपने एक आधिकारिक आदेश में कहा है कि सदर बाजार के दुकानदार और रेहड़ी, पटरी वालों के साथ आम लोग कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बहुत ही तेजी के साथ फैल सकता है। डीएम ने अपने आदेशों में कहा है कि बाजार में बड़ी संख्या में लोगों के आने की वजह से दुकानदार और बाजार संगठन 10 जुलाई को यह सुनिश्चित करने में असफल रहे हैं कि वहां कोविड-19 संबंधी नियमों का बेहतर तरीके से पालन हो।

सदर बाजार के इस हिस्से में कोविड-19 दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके कारण लोगों के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल सकता है। आदेश के मुताबिक कोरोना वायरस को संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के तहत सदर बाजार के एक हिस्से को 13 जुलाई की रात 10.00 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक यह प्रतिबंध आवश्यक सामानों की बिक्री करने वाली दुकानों तथा आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले संस्थानों के ऊपर लागू नहीं होगा। प्रशासन ने व्यापारियों से कहा है कि वह 3 दिनों के भीतर बाजार में कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन हो यह सुनिश्चित करें और कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

Next Story
epmty
epmty
Top