कोरोना नियमों का उल्लंघन-दो दिनों के लिये कर दिये ये बाजार बंद

कोरोना नियमों का उल्लंघन-दो दिनों के लिये कर दिये ये बाजार बंद

नई दिल्ली। कोरोना-19 की रोकथाम की बाबत जारी किए गए नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली के दो और बाजारों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। राजधानी का गफ्फार बाजार और नईवाला बाजार शुक्रवार की रात 10.00 बजे से लेकर 11 जुलाई की रात 10.00 बजे तक के बंद कर दिये गये है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर चुकी सरकार की निगाहें कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले बाजारों पर लगी हुई है। राजधानी दिल्ली के लक्ष्मीनगर बाजार को बंद करने के बाद अब लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट को भी बंद करने का आदेश दे दिया गया है। अगले आदेशों तक लाजपत नगर का बाजार बंद रहेगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए की तरफ से जिन बाजारों में कोविड-19 दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। उसे बंद करने को कहा गया है। इन दिशा निर्देशों के बाद उपमंडल मजिस्ट्रेट एसडीएम की तरफ से निरीक्षण कराया गया।

निरीक्षण के दौरान लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का उल्लंघन होते हुए पाया गया। प्रवर्तन टीमों के सुझाव पर इस बाजार को बंद करने का निर्देश तत्काल प्रभाव से दे दिया गया है। प्रशासन के निर्देशों में कहा गया है कि बाजारों की एसोसिएशन यह सुनिश्चित करें कि बाजार में कोविड-19 नियमों का पालन हो रहा है अथवा नहीं? इसके बाद ही बाजार खोलने की अनुमति दी जाएगी। उधर एमसीडी व दिल्ली पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि बाजार क्षेत्र के भीतर कोई भी सड़क किनारे या अनाधिकृत दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाए।

epmty
epmty
Top