विजिलेंस का एक्शन- महिला पीसीएस अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार

विजिलेंस का एक्शन- महिला पीसीएस अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार

मथुरा। आम जनमानस को सत्य और प्रेम का संदेश देने वाले योगीराज भगवान कृष्ण की नगरी में महिला पीसीएस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस की टीम की ओर से लिए गए इस एक्शन के बाद पैसे लेकर काम करने में विश्वास रखने वाले अफसरों में हड़कंप मच गया है।

मंगलवार को मिली शिकायत के बाद राजधानी लखनऊ से चलकर मथुरा पहुंची विजिलेंस की टीम ने जिला पंचायत राज अधिकारी के दफ्तर की घेराबंदी करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी पीसीएस किरण चौधरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

लखनऊ से मथुरा पहुंचकर जिला पंचायत राज अधिकारी के दफ्तर की घेराबंदी करने वाली विजिलेंस टीम द्वारा पीसीएस अधिकारी की रिश्वत लेते की गई गिरफ्तारी के बाद अब दफ्तर में रखे दस्तावेजों कोई भी गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है।

विजिलेंस की टीम की ओर से की गई पीसीएस अधिकारी की गिरफ्तारी और जिला पंचायत राज अधिकारी दफ्तर के दस्तावेजों की जांच पड़ताल से अब पैसे लेकर काम करने में विश्वास रखने वाले अफसरों में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top