जमीन कब्जे के मामले में आत्महत्या के लिए अनुमति मांगने पहुंचा पीड़ित

जमीन कब्जे के मामले में आत्महत्या के लिए अनुमति मांगने पहुंचा पीड़ित

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जिला प्रशासन ने जमीन कब्जे के मामले में अनदेखी होने पर आत्महत्या के लिए अनुमति मांगने पहुंचा पीड़ित व्यक्ति को आश्वासन देकर उसे शांत कराया।

कोंडागांव जिले के विकास नगर निवासी लीलाराम रावलानी अपनी जमीन पर कब्जे के खिलाफ बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से दुखी वह आत्महत्या की अनुमति मांगने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया। उसने कहा कि पहले भी आवेदन दे चुका है, लेकिन समाधान नहीं होने से परेशान है। पीडिता ने बताया कि उसकी जमीन का पट्टा बना हुआ है उसके अशिक्षित होने का लाभ उठाते हुए एक व्यक्ति ने हड़प लिया है। इसके कारण वह किराये के मकान में रहने को मजबूर है।

जिलाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आयोजित सामाधान शिविर में पीड़ित लीलाराम को जल्द समाधान का आश्वासन देकर उसे शांत कराया।

epmty
epmty
Top