विहिप जिला मंत्री के ठाठ- उड़न खटोले में दुल्हन लेकर लौटा बेटा

विहिप जिला मंत्री के ठाठ- उड़न खटोले में दुल्हन लेकर लौटा बेटा

रुड़की। उड़न खटोले में सवार होकर दुल्हन के साथ वापस लौटे विश्व हिंदू परिषद के मंत्री के बेटे को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान मौके पर इकट्ठा हुए शहर वासियों ने नई नवेली दुल्हन का तालियां बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया है।

दरअसल रुड़की के चावमंडी निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार धीमान के बेटे का रिश्ता उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में तय हुआ था। लड़का और लड़की पक्ष की ओर से निर्धारित किए गए वैवाहिक कार्यक्रम के मुताबिक विहिप जिला मंत्री का बेटा 2 दिसंबर को बारात लेकर बिजनौर के चांदपुर स्थित एक बैंकट हाल में पहुंचा। यहां शादी समारोह की समूची रस्में अदा की गई। इसके बाद दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन नेहा धीमान को हेलीकॉप्टर में बैठाकर जब रुड़की लेकर पहुंचा तो डीएवी कालेज के मैदान में हुई हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जैसे ही दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को साथ लेकर उड़न खटोले से नीचे उतरा तो लोगों ने तालियां बजाकर नव युगल का स्वागत किया।

epmty
epmty
Top