कोतवाली पर खड़े वाहनों की हुई नीलामी- प्राप्त हुए लाखों रूपये

कोतवाली पर खड़े वाहनों की हुई नीलामी- प्राप्त हुए लाखों रूपये

शामली। कलेक्टर और पुलिस कप्तान द्वारा गठित की गई टीम की उपस्थिति में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा थाना प्रांगण में खड़े लावारिस एवं सीज शुदा वाहनों को नीलाम कराया गया। नीलाम हुए दो पहियां वाहनों से लाखों रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

गौरतलब है कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना कोतवाली शामली जनपद शामली से सम्बन्धित वर्ष 2016 से 2021 तक लावारिस/सीज शुदा कुल 57 दो पहिया वाहनों को नीलाम कराये जाने के लिये न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी अभिषेक शामली एवं पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार शामली द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गयी, जिसमें निकिता शर्मा उपजिलाधिकारी शामली, बिजेन्द्र सिंह भड़ाना क्षेत्राधिकारी नगर, रोहित राजपूत सम्भागीय परिवहन अधिकारी शामली के अतिरिक्त, नेमचन्द सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शामली सम्मिलित थे। संयुक्त टीम की उपस्थिति में वर्ष 2016 से 2021 तक लावारिस/ सीज शुदा कुल 57 दो पहिया वाहनों को नीलाम कराये जाने के लिये शुक्रवार को थाना प्रांगण में बोली दाताओं के साथ मूल्याकन कर नीलामी कराई गई। नीलाम हुए दो पहिया वाहनों से कुल तीन लाख सात हजार रूपये (3,07,000) की धनराशि प्राप्त हुई।

epmty
epmty
Top