सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या

सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या
  • whatsapp
  • Telegram

छपरा। बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में गुरूवार को आपसी विवाद में एक सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लेरूआं गांव निवासी हीरा प्रसाद (65) साइकिल से घूमकर सब्जी बेच रहे थे। इसी दौरान तेजपुरवां लेरूआं गांव के समीप लेरुआं गांव निवासी परवेज आलम ने उनकी टोकरी से करैला निकाल कर छिपा दिया। हीरा प्रसाद ने जब इसका विरोध किया तब परवेज आलम ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घायल सब्जी विक्रेता को स्थानीय लोग इलाज के लिए नजदीकी रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top