उत्तराखंड सरकार ने किया 15 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर

उत्तराखंड सरकार ने किया 15 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड सरकार ने बुधवार को ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी जे एस डब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ 15000 करोड़ रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के दो पम्प स्टोरेज विकासित करके शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

यह समझौता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के रोड शॉ के दौरान किया गया। दोनों पक्षों के बीच हुए आपसी सहयोग के इस समझौते (एमओयू) से 1000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस समझौते से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

धामी ने इस मौके पर कहा कि समझौते से राज्य में पंप स्टोरेज प्लांट, सीमेंट, स्पोर्ट्स, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, कुमाऊं के मंदिरों के पुनरुद्धार की मानसखंड मंदिर माला योजना के सौंदर्यकरण के क्षेत्र में सहयोग मिलेगा। इसके तहत जेएस डब्ल्यू एनर्जी 1500 मेगावाट क्षमता के अल्मोडा में दो स्व-पहचान वाली पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने की योजना पर कार्य करेगी, जिसे अगले पांच-छह वर्षों में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना में अल्मोडा के जोसकोटे गांव में साइट एक में यह योजना निचला जलाश्य कोसी नदी से 8-10 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है तथा अल्मोड़ा के कुरचौन गांव में साइट-2 में यह ऊपरी जलाश्य कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है। इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा मिलेगी| इसके साथ ही इस योजना से 1000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे|

epmty
epmty
Top