उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां-बार बालाओं संग उड़ाये नोट

उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां-बार बालाओं संग उड़ाये नोट

पीलीभीत। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर अभी तक पूरी तरह से गई नहीं है और संभावित तीसरी लहर के चलते अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच गजरौला थाना क्षेत्र में पूरी रात लोग बार बालाओं के साथ झूमते हुए ठुमके लगाते रहे। इस दौरान बार बालाओं के नाच पर नोट भी बरसाए गए। लेकिन पुलिस की ओर से इस मामले का अभी तक भी संज्ञान नहीं लिया गया है।

दरअसल गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बैजूनगर में बीते दिन की देर रात हुआ यह मामला किसी धन्नासेठ या बडे आदमी का नही बल्कि गांव के ऐक सामान्य से आदमी के यहां का है जहां बच्चे का नामकरण समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें कोरोना 19 की गाइड लाइन के नियमों को तार-तार करते हुए आसपास के लोगों के अलावा दूरदराज के मेहमानों को बुलावा भेज कर बुलाया गया था। नामकरण संस्कार में डांस के लिए बार बालाओं का भी इंतजाम किया गया था। पूरी रात बार बालाओं के साथ नामकरण संस्कार समारोह में आए लोग जमकर नाचते और दावते उड़ाते रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान हुए बार बालाओं के अश्लील डांस से खुश होकर समारोह में आए लोगों ने जमकर नोटों की बरसात की गई। बताया जा रहा है कि गजरौला थाने से मात्र 3 या 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नामकरण समारोह स्थल पर डीजे की धुन पर बार बालाओं के साथ लोगों के ठुमके लगते रहे और नोटों की बौछार होती रही। लेकिन पुलिस के कानों तक डीजे की धमक नहीं पहुंची।

epmty
epmty
Top