बिल को लेकर हंगामा- अतुल प्रधान पर मुकदमा दर्ज- मेडिकल थाने में...

बिल को लेकर हंगामा- अतुल प्रधान पर मुकदमा दर्ज- मेडिकल थाने में...

मेरठ। महानगर के न्यूटिमा अस्पताल में मरीज को थमाये गए भारी भरकम बिल को लेकर हंगामा करने के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक एवं उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी ने अस्पताल के खिलाफ भी मरीज से अधिक बिल वसूली के मामले में जांच बैठा दी है। इस मामले को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है।

महानगर के मेडिकल थाने में समाजवादी पार्टी के सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान और अस्पताल में भर्ती मरीज बच्चों के पिता दादा और चाचा के अलावा उनके 30- 40 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

महानगर के न्यूटिमा अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज केहर सिंह की तरफ से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में विधायक के अलावा न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज बच्चे का पिता जितेंद्र, दादा और चाचा को भी नामजद किया गया है।

केहर सिंह की ओर से बताया गया है कि सोमवार की देर शाम विधायक अपने समर्थकों के साथ न्यूटिमा अस्पताल पर पहुंचे और स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए उन्होंने डॉक्टरों को मौके पर बुलाने के लिए कहा।

आरोप है कि विधायक ने इस दौरान स्टाफ के साथ गाली गलौज की और पीटने की धमकी दी। आरोप है कि जब डॉक्टर संदीप गर्ग, डॉक्टर अमित उपाध्याय, डॉक्टर विनोद शर्मा, डॉक्टर विजय सिंह, डॉक्टर तरुण गोयल मौके पर पहुंचे तो उनके ऊपर भी अभद्रता करते हुए झूठे आरोप लगाए गए।

जिलाधिकारी की ओर से इस मामले को लेकर अस्पताल के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। क्योंकि विधायक के अस्पताल में पहुंचकर हंगामा करने और मरीज से बेवजह की लूट की शिकायत करने का मामला तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। वीडियो सामने आने के बाद राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने तुरंत इस मामले की जांच करते हुए 3 दिन के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।

epmty
epmty
Top