डिलीवरी कराने आई गर्भवती महिला से रिश्वत लेने पर मचा बवाल

डिलीवरी कराने आई गर्भवती महिला से रिश्वत लेने पर मचा बवाल

उन्नाव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी कराने के लिए आई गर्भवती महिला मरीजों से रिश्वत के तौर पर पैसे वसूलने का वीडियो वायरल होते ही सेहत महकमे में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो को सही पाए जाने पर सीएमओ ने स्टाफ नर्स को हटाकर अब सीएचसी से संबद्ध कर दिया है और निदेशक पैरामेडिकल स्टाफ को कार्यवाही के लिए चिट्ठी भेज दी है।

दरअसल उन्नाव के मियागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स सुमन मिश्र ने रविवार को स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी कराने के लिए आई महिला मरीजों से पैसे वसूल कर लिए थे। इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। अस्पताल में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होते ही सेहत महकमे में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सीएमओ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जब घटना की जांच कराई तो स्टाफ नर्स द्वारा पैसे लेने का वीडियो सही पाया गया। बुधवार को सीएमओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिश्वत वसूल करने वाली स्टाफ नर्स को हटाकर अब पूर्वा सीएचसी से संबद्ध कर दिया है। सीएमओ ने निदेशक पैरामेडिकल स्टाफ को नर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए चिट्ठी भी भेजी है।

epmty
epmty
Top