मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टरों पर हंगामा- आप सांसद गिरफ्तार

मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टरों पर हंगामा- आप सांसद गिरफ्तार

करनाल। आम आदमी पार्टी की ओर से शुरू किए गए पोस्टर वार के अंतर्गत मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर चस्पा किए जाने से हंगामा खड़ा हो गया है। पोस्टर लगाने के मामले में सक्रिय हुई हरियाणा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।

बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ शुरू किए गए पोस्टर वार के अंतर्गत मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर करनाल में लगाए जाने से बवाल खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पहुंची हरियाणा सरकार की पुलिस ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता को दोपहर के समय गिरफ्तार कर लिया।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं की भी पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी की गई है। उधर हरियाणा पुलिस की ओर से की गई इन गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब आंदोलन पर उतारू हो रहे हैं। राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी के बाद अब सियासी हलकों में भारी गहमागहमी का माहौल व्याप्त हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top