कांग्रेस कैंडिडेट के बिगड़े बोल पर बवाल-चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

कांग्रेस कैंडिडेट के बिगड़े बोल पर बवाल-चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

चंडीगढ़। हरियाणा की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे मामन खान की ओर से नूंह हिंसा को लेकर दिए गए भड़काऊ बयान से बवाल खड़ा हो गया है। सक्रिय हुए इलेक्शन कमीशन ने मामले का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस कैंडिडेट को नोटिस जारी करते हुए बयान की बाबत लिखित जवाब मांगा है।

नूंह जनपद की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर चिनार चहल की तरफ से राज्य की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे मामन खान को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो तथा मीडिया में प्रकाशित हो रही खबरों को आधार बनाते हुए नूंह हिंसा को लेकर मामन खान द्वारा दिए गए बयान की बाबत जवाब मांगा गया है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान की तरफ से निर्वाचन अधिकारी को अपना लिखित जवाब भेज दिया गया है, जिसकी इलेक्शन कमीशन द्वारा जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे निवर्तमान विधायक मामन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए नूंह हिंसा को लेकर अपना बयान देते हुए कह रहे हैं कि जिन लोगों ने नामों की सूची दी थी उनमें वह एक-एक को जानते हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ऐसे लोगों को देखा जाएगा या फिर ऐसे लोगों को मेवात छोड़ना पड़ेगा।


Next Story
epmty
epmty
Top