यूनिवर्सिटी में शिवाजी जयंती मनाने को लेकर बवाल- नहीं मनाने दी जयंती

यूनिवर्सिटी में शिवाजी जयंती मनाने को लेकर बवाल- नहीं मनाने दी जयंती

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के हॉस्टल में शिवाजी महाराज की जयंती मनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। वार्डन ने जयंती मनाने की पूरी तैयारी कर चुके विद्यार्थियों को कार्यक्रम आयोजित करने से रोक दिया, जिसे लेकर काफी समय तक गहमागहमी होती रही।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे राजधानी लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के हॉस्टल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में हॉस्टल में रह रहे छात्रों द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती मनाने की तैयारियां की गई थी। सुभाष छात्रावास के एक कमरे में शिवाजी महाराज की एक बड़ी सी तस्वीर को मेज पर रखा गया था और कुछ मालाएं भी शिवाजी महाराज के गले में डालने के लिए मंगाई गई थी।

इसी बीच वार्डन को छात्रावास में विद्यार्थियों द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती मनाने की जानकारी मिल गई। दनदनाते हुए वार्डन तुरंत उस रूम में पहुंचे जहां छात्र इकट्ठा होकर शिवाजी महाराज की जयंती मना रहे थे।

वार्डन ने हस्तक्षेप करते हुए जयंती मना रहे छात्रों को रोक दिया और कहा कि बिना मंजूरी लिए हॉस्टल के भीतर जयंती आदि का कोई कार्यक्रम नहीं होगा। सुभाष छात्रावास में इस बात को लेकर काफी समय तक विवाद होता रहा। छात्र वार्डन को मनाकर जयंती मनाने की कोशिशों में लगे रहे, लेकिन वार्डन अपने फैसले से टस से मस नहीं हुए और छात्रों को जयंती मनाने की अनुमति देने से भी इंकार कर दिया।

epmty
epmty
Top