ग्राहकों का बैंक में हंगामा- बुलानी पड़ी पुलिस और पीएसी

ग्राहकों का बैंक में हंगामा- बुलानी पड़ी पुलिस और पीएसी

कानपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर धारकों ने बैंक पहुंचकर बुरी तरह से हंगामा कर दिया। किदवई नगर शाखा में लॉकर काटकर डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी होने की घटना के बाद हंगामा कर रहे लॉकर धारको को काबू में करने के लिए पुलिस और पीएसी को मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ा।

सोमवार को औद्योगिक नगरी कानपुर के किदवई नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खाताधारकों के हंगामे का मैदान बन गई। लाकर काटकर किए गए डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी होने के मामले को लेकर हंगामा कर रहे लाकर धारको को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उनके लाकर भी तो काट नहीं दिए गए हैं। इसके चलते बैंक पर हंगामा होने के बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। बैंक के बाहर पुलिस और पीएसी ने अपना डेरा डाल लिया है। बैंक पहुंचने वाले लॉकर धारको को टोकन सिस्टम के माध्यम से एक-एक करके उनका लॉकर चेक करने के लिए अंदर भेजा गया।

गौरतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की किदवई नगर शाखा में 24 मार्च को लॉकर काटकर डेढ़ करोड रुपए की कीमत के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया था। खाताधारक बसंत बिहार नौबस्ता निवासी रमा अवस्थी ने मामले को लेकर नौबस्ता थाने में शाखा मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ चोरी की एफ आई आर दर्ज कराई थी। लाकर कटने के बाद इस शाखा के खाताधारकों में खलबली मची हुई है।

epmty
epmty
Top