एएनएम छात्र की मौत पर मेडिकल कॉलेज में बवाल- छात्रों का हंगामा

एएनएम छात्र की मौत पर मेडिकल कॉलेज में बवाल- छात्रों का हंगामा

इटावा। सैफई मेडिकल कॉलेज की एएनएम की छात्रा का शव सड़क किनारे पडा मिलने से छात्र-छात्राओं में उबाल आ गया है। घटना को लेकर हंगामा कर रहे छात्र छात्रा कॉलेज के अंदर धरने पर बैठ गए और इमरजेंसी सेवाओं को बाधित कर दिया। हंगामा बढ़ते देखकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

शुक्रवार को इटावा स्थित सैफई मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों के हंगामे का मैदान बन गया। बृहस्पतिवार की देर रात कॉलेज की एएनएम छात्रा का शव सड़क किनारे पड़ा मिलने की जानकारी जैसे ही स्टूडेंट को लगी तो देखते ही देखते हजारों की संख्या में स्टूडेंट जमा हो गए और कॉलेज के अंदर धरना देकर बैठ गए। हंगामा कर रहे स्टूडेंट ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी।

हंगामा बढ़ते हुए देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा फोर्स को साथ लेकर खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचे और छात्रा की मौत को लेकर हंगामा कर रहे स्टूडेंट को समझने की कोशिश की। मगर छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। स्टूडेंट का कहना था कि एएनएम की छात्रा की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि छात्रा का शव मदर डेयरी के पास से बरामद किया गया है। अभी यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि छात्रा के साथ रेप हुआ है अथवा नहीं।

उन्होंने कहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छात्रा की हत्या करने के बाद उसके शव को यहां पर लाकर फेंका गया है। छात्रा की गर्दन पर गहरा घाव है। आशंका है कि किसी धारदार हथियार या गोली मारकर छात्रा की हत्या की गई है। उन्होंने बताया है कि पैनल के माध्यम से छात्रा का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

epmty
epmty
Top