UP के मंत्रियों ने की उत्तराखंड CM से भेंट

UP के मंत्रियों ने की उत्तराखंड CM से भेंट

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से भारी आपदा आई है। आपदा प्रभावित लोगों को यूपी सरकार ने हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। इसी कड़ी में आज यूपी के मंत्रीगणों ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र रावत से मुलाकत की।

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही मची है। दुःख की इस घड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार राज्य कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, मंत्री विजय कश्यप व मंत्री डाॅ. धर्म सिंह सैनी आज उत्तराखंड पहुंचे और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से भेंट की।

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार प्रत्येक पीड़ित परिवार के साथ हैं। यथासंभव उनकी मदद की जा रही है। उत्तराखंड सरकार के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई है। पीड़ितों की सहायता के लिए लखनऊ एवं हरिद्वार में 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

epmty
epmty
Top