यूपी एटीएस ने हासिल की बड़ी सफलता- ISIS से जुड़ा आतंकी दबोचा

यूपी एटीएस ने हासिल की बड़ी सफलता- ISIS से जुड़ा आतंकी दबोचा

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े 25000 रुपए के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पिछले कई महीनो से फरार चल रहा था और यूपी एटीएस खोजबीन करते हुए उस आतंकी की तलाश में जुटी हुई थी।

उत्तर प्रदेश एटीएस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रयागराज के रहने वाले फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़ा होना बताया जा रहा 25000 रुपए का इनामी आतंकवादी फैजान बख्तियार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था। उत्तर प्रदेश यूपी एटीएस अभी तक 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस फरार चल रहे 25000 रुपए के इनामी 24 वर्षीय फैजान की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई थी। फैजान की गिरफ्तारी के लिए यूपी एटीएस ने ग्राउंड सर्विलांस के माध्यम से उसे अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ किए जाने पर फैजान ने बताया है कि प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ से आईएसआईएस की ट्रेनिंग लेने के बाद उसने गिरफ्तार किये जा चुके अपने साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ आई एस आई एस का माडयूल तैयार कर अन्य लोगों को इससे जोड़ने का काम शुरू किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top