लूट मे असफल बदमाशों ने यात्री को चाकुओं से गोदा

लूट मे असफल बदमाशों ने यात्री को चाकुओं से गोदा
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन स्टेशन पर शनिवार को एक दुस्साहसिक वारदात में लूट मे असफल तीन बदमाशों ने एक यात्री को चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया।

राजकीय रेलवे पुलिस में उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बिहार के मोतीहारी जिला निवासी विश्वजीत कुमार ट्रेन नंबर 05273 से बरेली आया था। वह प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरा और पश्चिम दिशा की तरफ सीमेंट की बेंच पर सुस्ताने के लिये बैठ गया। इस बीच तीन लड़कों ने विश्वजीत का बैग छीनने का प्रयास किया। यात्री ने हालांकि इसका जमकर विरोध किया। तीनों लुटेरों और विश्वजीत में हाथापाई भी हुई लेकिन लुटेरे बैग नहीं छीन पाए।

लूट में असफल लुटेरों ने विश्वजीत का पेट और पीठ में चाकूओ से गोद दिया। शोर मचाने पर तीनों लुटेरे भाग गए, पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 394 के तहत जीआरपी में मुकदमा दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि प्लेफार्म नम्बर 02 नंबर दो के आसपास के स्टाल वालों से बदमाशों की पहचान कराई जा रही है बहुत जल्दी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। घायल विश्वजीत को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

वार्ता





  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top