बेकाबू हुए चीनी राकेट के मलबे से 2 दिन में तबाही के आसार

नई दिल्ली। धरती ही नहीं बल्कि आकाश तक अपनी बादशाहत हासिल करने में जुटे हुए चीन द्वारा किये जा रहे परीक्षण अब धरतीवासियों के लिए आहिस्ता-आहिस्ता एक बडा खतरा बनते जा रहे हैं। अंतरिक्ष में भेजा गया चीन का एक विशालकाय राकेट बेकाबू हो चुका है। जिसके शनिवार की तड़के तक धरती पर गिरने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक चीन के पहले स्थाई अंतरिक्ष स्टेशन के मुख्य माड्यूल को कक्षा में लांच करने वाले राकेट का सबसे बड़ा हिस्सा शनिवार की तड़के किसी भी अज्ञात स्थान पर गिर सकता है। सामान्यता पृथ्वी के वायुमंडल में घर्षण से नष्ट हुए राकेट के अलग-अलग हिस्सों को तुरंत ही नियंत्रित तरीके से विध्वंस कर दिया जाता है। लेकिन बताया जा रहा है कि आकाश में अनियंत्रित हुए इस चीनी राकेट के मामले में यह बात नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ राकेट करीब 100 फीट लंबा है और इसका वजन करीब 21 टन है। बेकाबू होने के बाद यह राकेट अगले 2 दिनों के भीतर धरती के 30 बार चक्कर लगाएगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल अंतरिक्ष में यह राकेट 1 घंटे में 18000 मील की दूरी तय कर रहा है। माना जा रहा है कि अगर अनियंत्रित हुए चीनी राकेट का यह हिस्सा किसी आबादी वाले इलाके में गिरता है तो वह भारी तबाही मचा सकता है। हालांकि चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने अभी तक यह नहीं कहा है कि विशालकाय राकेट के कोर स्टेज को नियंत्रित किया जा रहा है या यह एक आउट ऑफ कंट्रोल होगा। पिछले मई माह में एक और चीनी राकेट पश्चिम अफ्रीका के अटलांटिक महासागर में अनियंत्रित होकर गिर गया था। राकेट के हिस्से और प्रक्षेपक के संबंध में अभी तक बुनियादी जानकारी अज्ञात ही है। क्योंकि चीनी सरकार ने अभी तक सार्वजनिक रूप से अपनी तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की है। चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन ने फोन काल का बुधवार को जवाब नहीं दिया।