भतीजे से मिलाप होते ही चाचा शिवपाल की सुरक्षा में हुई कटौती-अब मिलेगी.

भतीजे से मिलाप होते ही चाचा शिवपाल की सुरक्षा में हुई कटौती-अब मिलेगी.

लखनऊ। राजनीति में वैसे तो कोई किसी का सगा संबंधी नहीं होता है। लेकिन जब रूठे हुए परिवार के संबंधी आपस में मिल जाते हैं तो उसका कई बार उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ जाता है। इसी तरह मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव की मजबूरी के चलते भतीजे के साथ मेल मिलाप बढ़ाने वाले शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। उनको मिलने वाली जेड श्रेणी की सुरक्षा को तब्दील करते हुए अब वाई श्रेणी कर दिया गया है।

सोमवार को लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त की ओर से इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जारी किए गए परिपत्र में कहा गया है कि 25 नवंबर 2022 को आयोजित की गई राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में जसवंत नगर विधानसभा सीट के विधायक एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को प्रदत्त जेड श्रेणी की सुरक्षा के स्थान पर वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। पुलिस आयुक्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा है कि शासन के निर्णय अनुसार शिवपाल सिंह यादव को प्रदत जेड श्रेणी की सुरक्षा के स्थान पर अब वाई श्रेणी की सुरक्षा येलो बुक में अंकित मानक के अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

epmty
epmty
Top