यूपी के PWD मंत्री की कोठी में घुसा बेलगाम ट्रक- गेट और बाउंड्री...

यूपी के PWD मंत्री की कोठी में घुसा बेलगाम ट्रक- गेट और बाउंड्री...

शाहजहांपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा ट्रक अचानक से बेकाबू होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री की कोठी में जा घुसा। बेलगाम ट्रक ने मंत्री की कोठी का गेट धराशाई करने के साथ बाउंड्री वॉल को भी तोड़ दिया है। गनीमत इस बात की रही है कि बेकाबू होकर मंत्री की कोठी में घुसे ट्रक की चपेट में आने से कोई हताहत नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद की शाहजहांपुर स्थित कोठी में अचानक से अनियंत्रित हुआ ट्रक गेट को तोड़ता हुआ जा घुसा। लोक निर्माण विभाग मंत्री की कोठी के सामने स्थित मोड़ पर जैसे ही ट्रक ने टर्न लिया वैसे ही चालक उसके ऊपर से अपना काबू खो बैठा।


परिणाम स्वरूप बेकाबू हुआ ट्रक सीधे पीडब्ल्यूडी मंत्री की कोठी में जा घुसा। देर रात मंत्री की कोठी में हुए इस हादसे के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री की कोठी के स्टाफ और आसपास मौजूद लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय बेकाबू हुआ ट्रक मंत्री की कोठी में जाकर घुसा उस वक्त मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था।

बेकाबू हुए ट्रक ने मंत्री की कोठी के गेट और बाउंड्री वाल को धराशाई कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से मंत्री की कोठी में घुसे ट्रक को बाहर निकलवा कर एक तरफ खड़ा कराया है।

epmty
epmty
Top