जन्मदिन पर उद्धव ठाकरे को मिली ढेरों बधाइयां
मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उम्र के 60 पड़ाव पूरे कर लिए हैं. आज उनका जन्मदिन है. 27 जुलाई 1960 को उद्धव का जन्म मुंबई में हुआ था. जन्मदिन के मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे को ढेरों बधाइयां दी जा रही हैं. उनकी कैबिनेट के मंत्री और अन्य नेता भी शुभकामनाएं दे रहे हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी उद्धव को बधाई दी है।
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मातोश्री जाकर जन्मदिन की दी बधाई ।
अजित पवार ने बधाई देते हुए एक फोटो ट्वीट की है। इस फोटो में उनके साथ सीएम उद्धव ठाकरे एक ओपन कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ट्वीट में अजित पवार ने लिखा है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष और महाविकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे को बहुत शुभकामनाएं। आप दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें।
Met & conveyed my best wishes to the Hon. CM Uddhav Thackeray ji for his birthday today.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) July 27, 2020
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी यांच्या वाढदिवसानिमित्त त्यांची भेट घेऊन अभिष्टचिंतन केलं. @OfficeofUT pic.twitter.com/hShghLocG3
अजित पवार का यह शुभकामना संदेश बिल्कुल सामान्य है, लेकिन जो फोटो उन्होंने इस संदेश के साथ ट्वीट की है वो बेहद खास है. दरअसल, इस फोटो में उद्धव ठाकरे और अजित पवार एक ओपन गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। यह फोटो इसी साल पुणे में आयोजित कृषि प्रदर्शनी की है, जहां ओपन गाड़ी में स्टीयरिंग अजित पवार संभाले हुए हैं, जबकि उनके बराबर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बैठे हैं।
खास बात ये है कि रविवार को ही उद्धव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा था अगर वो सरकार गिराना चाहें तो गिराएं, मैं देखूंगा. उद्धव ने ये भी कहा था कि मेरी सरकार तीन पहियों वाली है और स्टीयरिंग मेरे हाथ में है। इस बीच अजित पवार ने बर्थडे विश करते हुए उद्धव ठाकरे के साथ जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उद्धव स्टीयरिंग पर नहीं, बल्कि साइड में बैठे हुए नजर आ रहे हैं
बता दें कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार चला रहे हैं। विरोधियों की तरफ से ये भी कहा जाता है कि उद्धव एक चेहरा मात्र हैं जबकि सरकार दूसरे नेता ही चला रहे हैं. कई बार शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन में खटपट भी सुनाई देती रही है और सरकार गिराने पर बीजेपी की नजर होने की खबरें भी आती रही हैं। दूसरी तरफ अजित पवार वो नेता हैं जिन्होंने चुपके-चुपके बीजेपी के साथ सेटिंग कर देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ ले ली थी. हालांकि, बाद में एनसीपी चीफ ने अजित पवार की ये कोशिश फेल कर दी थी और अंततः शिवसेना ने एनसीपी व कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।