श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में उद्धव ठाकरे भी हो आमंत्रित : शिवसेना

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में उद्धव ठाकरे भी हो आमंत्रित : शिवसेना

मुंबई ठाणे सीट से शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के मुख्य ट्रस्टी से अनुरोध किया है कि वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित करें।

महंत नृत्य गोपाल दास ने बताया कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे और लगभग 35 से 40 किलो वजन के चांदी के स्लैब रखेंगे।

शिवसेना विधायक सरनाइक ने मुख्य ट्रस्टी को संबोधित एक पत्र के माध्यम से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग को उठाने में सेना और ठाकरे दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस बीच, शिवसेना के विधायक ने मार्च में प्रधानमंत्री मोदी से शिवसेना सदस्य को राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में नामित करने का अनुरोध किया था।

epmty
epmty
Top