यूसीसीआई का स्थापना दिवस दिनांक 12 फरवरी को आयोजित किया जायेगा

यूसीसीआई का स्थापना दिवस दिनांक 12 फरवरी को आयोजित किया जायेगा

उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (यूसीसीआई) का 59वां स्थापना दिवस समारोह आगामी 12 फरवरी को आयोजित किया जायेगा।

चेम्बर के अध्यक्ष संजय सिंघल ने बताया कि यूसीसीआई स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड’’ अवार्ड रहेंगे। स्थापना दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले अवार्ड्स समारोह की तैयारियां प्रगति पर है।

मानद महसचिव मनीष गलुण्डिया ने बताया कि अवार्ड्स प्राप्त करने वाले उद्यमियों के चयन हेतु शिक्षा, उद्योग, प्रशासन एवं वित्त क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञों के एक जूरी पैनल का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि यूसीसीआई द्वारा सम्भाग के आठों जिलों में स्थापित मैन्युफक्चरिंग एवं सर्विस सेक्टर की माईक्रो, लघु, मध्यम तथा वृहद श्रेणी के उपक्रमों से यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2024 हेतु नामांकन आमंत्रित किये गये। रोजगार सृजन, सामाजिक उत्तरायित्व, महिला कार्मिकों को संरक्षण देने, औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में योगदान देने वाले उद्योगपतियों को दिये जाने वाले राज्यस्तरीय सम्मान ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड - 2024’’ हेतु स्वतंत्र ऑडिटर द्वारा ऑडिट के उपरान्त शॉर्ट लिस्ट की गई अवार्डी कम्पनियों की यूसीसीआई के सदस्यों की टीम द्वारा विजिट की गई।

Next Story
epmty
epmty
Top