निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से दो मजदूरों की हुई मौत

निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से दो मजदूरों की हुई मौत

मुंबई। मुंबई उपनगर के विक्रोली इलाके में बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान रत्नाकर मुनि (31) और उमा सामल (21) के रूप में हुई, दोनों ओडिशा के रहने वाले थे।

पुलिस के अनुसार, यह घटना देर रात लगभग एक बजे हुई, जब टैगोर नगर में एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर काम कर रहे पीड़ित कथित रूप से लिफ्ट डक्ट में गिर गए।

घटना के समय मजदूर चौथी मंजिल पर सोने जा रहे थे। घटना के तुरंत बाद, उन्हें विक्रोली के अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन भर्ती करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने लिफ्ट डक्ट को सुरक्षित करने सहित उचित सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने में विफल रहने के लिए धारा 304 (लापरवाही से मौत) के तहत श्रमिक ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

epmty
epmty
Top