धर्म बदलकर मुस्लिम से हिंदू बनी दो लड़कियों ने मंदिर में लिए सात फेरे

धर्म बदलकर मुस्लिम से हिंदू बनी दो लड़कियों ने मंदिर में लिए सात फेरे

बरेली। धर्म परिवर्तन कर इरम से स्वाति और शहनाज से सुमन बनी लड़कियों ने अपने प्रेमियों के साथ मंदिर में पहुंचकर बाकायदा सात फेरे लिए और पति पत्नी बनने के बाद आर्य समाज मंदिर में पहुंचकर अपनी शादी को रजिस्टर्ड भी करा लिया। बाद में अपने पति के साथ एसएसपी पहुंची एक लड़की ने परिजनों से खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की डिमांड की।


बृहस्पतिवार को बरेली के मढ़ीनाथ के अगस्त्यमुनि आश्रम में दो मुस्लिम लड़कियों ने अपना धर्म परिवर्तन करने के बाद हिंदू बनकर अपने अपने प्रेमियों के साथ विधिवत रूप से मंत्रोचार के बीच सात फेरे के लिए और उनके साथ शादी रचा ली। इससे पहले आश्रम पहुंची दोनों लडकियों का मंदिर के पंडित के के संत ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार शुद्धीकरण कराया। उसके बाद धर्म परिवर्तन कराते हुए उनका नाम भी बदला गया। इरम जैदी धर्म परिवर्तन के बाद स्वाति और शहनाज सुमन बन गई। इसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े आर्य समाज मंदिर पहुंचे और अपनी शादी को विधिवत रूप से रजिस्टर्ड भी कराया। अपने प्रेमी के साथ शादी रचाने वाली शहनाज उर्फ सुमन अपने पति अजय कुमार के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए बताया कि वह पूरी तरह से बालिग है और उसने अपनी मर्जी से हिंदू बनकर मंदिर में अजय के साथ शादी रचाई है। लेकिन मुझे परिवार वालों से जान का खतरा है क्योंकि वह दोनों को धमकी दे रहे हैं। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने सुरक्षा का भरोसा देते हुए उसके नए नवेले पति अजय से कहा कि बच्ची को परेशान नहीं करना, ऐसा किया तो ठीक नहीं होगा।

epmty
epmty
Top