रिश्वत लेते कल्याण पदाधिकारी समेत दो गिरफ्तार

रिश्वत लेते कल्याण पदाधिकारी समेत दो गिरफ्तार

डालटनगंज। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड ने पलामू जिले के कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार और उनके लिपिक को रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

पलामू जिले में आदिवासी संस्कृति कला केंद्र के तहत कल्याण विभाग की ओर से धूमकुड़िया भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिले के छतरपुर प्रखंड के डुन्डुर में भी धूमकुड़िया भवन का निर्माण किया जाना था जिसके लिए 12 लाख रुपए का आवंटन होना था। कल्याण विभाग के लिपिक मनोज कुमार के माध्यम से भवन निर्माण के एवज में तीन प्रतिशत रिश्वत की मांग की गयी थी जिसे लेकर प्रखंड के डुन्डुर निवासी उमाशंकर बैगा ने ब्यूरो के मेदिनीनगर कार्यालय में लिखित शिकायत की थी।

ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक करूणानंद राम ने यहां बताया कि परिवादी उमाशंकर बैगा ने डुन्डुर में खाता संख्या. 20, प्लॉट संख्या- 179 में धूमकुड़िया भवन निर्माण के लिए चेक रिलीप तैयार कर जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया था, जिस पर कार्यालय उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी पलागू की ओर जारी पत्र के माध्यम से राज्य सरकार के संयुक्त सचिव, अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग (रांची) को भवन निर्माण योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए आवंटन के लिए पत्र भेजा गया है, लेकिनअभी तक डुन्डुर में धूमकुड़िया भवन निर्माण का आवंटन नहीं मिला।

राम ने बताया कि परिवादी उमाशंकर बैगा जब पूरे मामले को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार से मिले और धूमकुड़िया भवन के संबंध में जानकारी ली। इस पर पदाधिकारी ने उमाशंकर से कहा कि भवन के लिए खर्चा करना पड़ता है इसलिए लिपिक मनोज कुमार से मिल लिजिये। परिवादी जब लिपिक से मिला तो उन्होंने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। मामले की शिकायत परिवादी ने ब्यूरो में की।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शिकायत के आलोक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले का सत्यापन कराया गया जिसे आरोप सही पाए गए ।इसके बाद पदाधिकारी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि परिवादी उमाशंकर बैगा आज दोपहर पलामू समाहरणालय स्थित कार्यालय में जब कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार को रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपए दिए तभी ब्यूरो टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पदाधिकारी के सहयोगी लिपिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में पदाधिकारी आवास पर भी छापेमारी की गयी, जहां से दो लाख 83 हजार रुपये बरामद किए गए।


वार्ता

epmty
epmty
Top