SP थप्पड़ व उपद्रव मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

SP थप्पड़ व उपद्रव मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार को थप्पड़ मारने और उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने आज दो आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जबकि फरार मुख्य आरोपी विमल भदौरिया की तलाश जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इटावा की बढ़पुरा पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर घटना में शामिल दो आरोपियों विवेक चौधरी उर्फ संजू चौधरी व श्याम सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया । अभी भी मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता विमल भदौरिया समेत 100 से अधिक उपद्रवी फरार हैं। विमल भदौरिया की गिरफ्तारी के लिए औरैया, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर देहात व मध्यप्रदेश के भिंड में छापेमारी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। भदौरिया को पकड़ने के लिए यूपी और एमपी पुलिस की दस टीमें लगी हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दस जुलाई को ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान भाजपा समर्थकों ने काफी उत्पात मचाया था। इसी बीच हिस्ट्रीशीट विमल भदौरिया ने एसपी सिटी को थप्पड मार दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 100 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। फरार विमल भदौरिया पर नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं और सबसे पहला मामला 1996 में दर्ज हुआ था।

वार्ता

epmty
epmty
Top