फरिश्ता बने टीटीई ने ट्रेन से गिरी महिला की ऐसे बचाई जान-देखते रहे गए.

फरिश्ता बने टीटीई ने ट्रेन से गिरी महिला की ऐसे बचाई जान-देखते रहे गए.

अमेठी। रेलगाड़ी से उतरने और चढ़ने की आपाधापी में अनेकों बार लोगों के प्राण संकट में पड़ जाते हैं। लेकिन कई बार ईश्वर ऐसे फरिश्तों को भी भेज देता है जो अपने साहसिक कारनामों से मौत के मुंह में जाते लोगों की जिंदगी को बचाने में कामयाब हो जाते है। ऐसे ही चढ़ती ट्रेन में फिसलकर गिरी वृद्धा को स्टेशन पर तैनात टीटीई ने अपनी जान पर खेलकर वृद्ध महिला को बचा लिया। टीटीई के इस साहसिक कारनामे को देखकर लोग दांतो तले उंगली दबा कर रह गए। दरअसल अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस के एस-4 डिब्बे में अन्य यात्रियों के साथ बैठकर सफर कर रही महिला अमेठी स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही कोई सामान लेने के लिए स्टेशन पर उतरी। जैसे ही महिला थोड़ी दूर चली वैसे ही ट्रेन ने सीटी दे दी और छुक-छुक करते हुए वह आगे बढ़ने लगी। महिला ने जब रेलगाड़ी को जाते देखा तो उसने प्लेटफार्म पर फुर्ती दिखाते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया।

लेकिन इस दौरान महिला का पैर फिसला और वह धड़ाम से प्लेटफार्म पर गिर गई। जैसे ही महिला रेल गाड़ी के नीचे सरककर जाने लगी वैसे ही ड्यूटी पर तैनात टीटीई ने तुरंत दौड़ लगाते हुए महिला को पकड़कर प्लेटफार्म के ऊपर खींच लिया। बाद में रेलगाड़ी को रुकवाया गया और वृद्धा को उस में बैठाकर उसके गंतव्य की ओर भेजा गया। जल्दबाजी के चक्कर में महिला की पहचान नहीं हो सकी है। टीटीई के इस साहसिक कारनामें का वीडियों अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

epmty
epmty
Top