भिड़ंत के बाद ट्रक में लगी आग- जिंदा जलने से चालक की मौत

भिड़ंत के बाद ट्रक में लगी आग- जिंदा जलने से चालक की मौत

सोनीपत। आलू लादकर फर्राटा भरते हुए सड़क पर दौड़ रहे ट्रक की पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया है।

मंगलवार को पंजाब के अमृतसर गांव के खोवा के रहने वाला ट्रांसपोर्टर हरमनप्रीत सिंह अपने ट्रक में कश्मीर से आलू लादकर ला रहा था। गाड़ी पर उसका चचेरा भाई 32 वर्षीय जितेंद्र उसके क्लीनर के तौर पर साथ था। इस ट्रक के आगे एक दूसरा ट्रक कश्मीर से ही सेब लादकर चल रहा था, जिसे ताजप्रीत चला रहा था। सवेरे के समय सोनीपत के बीसवां मील स्थित खेलकूद स्कूल के सामने पहुंचते ही ताज प्रीत ने अचानक अपने ट्रक के ब्रेक लगा दिए। जिससे हरमनप्रीत सिंह का ट्रक उससे जाकर टकरा गया, जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। ट्रक की एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से कलीनर जितेंद्र अंदर ही फंसा रह गया जिससे आग में जलकर उसकी मौत हो गई है। हरमनप्रीत ने किसी तरह खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई। मामले की सूचना जब पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिली तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया। पुलिस ने जीतेंद्र सिंह के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top