आवारा पशुओं से परेशान किसान ने गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

आवारा पशुओं से परेशान किसान ने गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

लखीमपुर खीरी। आवारा पशुओं द्वारा खेत में घुसकर गेहूं की फसल चट कर जाने से परेशान हुए किसान ने खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। थोड़ी ही देर में खेत के भीतर लहलहा रही गेहूं की फसल खेत में जमींदोज हो गई।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा तहसील इलाके के गांव कफारा का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसान ने अपने ट्रैक्टर के पीछे उल्टी करके बोगी बांध रखी है और उसे जंगल स्थित खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर चला रहा है। तेजी के साथ खेत के भीतर दौड़ रहा ट्रैक्टर थोड़ी ही देर में गेहूं की फसल को तहस-नहस करके रख देता है।

किसान ने बताया है कि उसने गेहूं की फसल आवारा पशुओं से तंग आकर तहस-नहस की है। सड़क पर आवारा घूमने वाले पशु आए दिन खेतों में घुसकर भारी मेहनत के साथ उगाई गई फसलों को खाते हुए चट कर जाते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है । मेरे से खेत में आवारा पशुओं द्वारा आए दिन किया जा रहा नुकसान देखा नहीं गया जिसके चलते मैंने अपनी फसल को अपने ही हाथों तहस-नहस करना मुनासिब समझा।

epmty
epmty
Top