अफसरों की टरकाऊ नीति से परेशान- पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार

अफसरों की टरकाऊ नीति से परेशान- पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार

मुजफ्फरनगर। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टरकाऊ नीति से परेशान हुआ परिवार जिला अस्पताल की पानी की टंकी पर चढ़ गया है। दबंगों द्वारा कब्जाई गई पटटे की जमीन को मुक्त कराने के लिए 3 साल से अफसरों के चक्कर काट रहे परिवार के अब पानी की टंकी पर चढ़ जाने के बाद अफसर पीड़ित और उसके परिवार को मनाकर नीचे उतारने में लगे हुए हैं।

सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल की पानी की टंकी पर आज सवेरे के समय भौंराकलां थाना क्षेत्र के गांव हडौली का रहने वाला कल्लू अपने परिवार के साथ जाकर चढ़ गया। दिन निकलते ही शुरू हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए जिला अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों के तीमारदारों के अलावा अन्य लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन के अफसरों को लगी तो वह तुरंत ही जिला अस्पताल में पहुंच गए और पानी की टंकी पर चढ़े कल्लू और उसके परिवार की मान मनोव्वल करते हुए उनसे नीचे उतरने की गुजारिश करने लगे।

लेकिन कल्लू और उसके परिवार का कहना है कि पुलिस और प्रशासन के अफसरों की टरकाऊ नीति से परेशान होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ने को मजबूर हुए हैं। कल्लू और उसके परिवार का आरोप है कि गांव में दबंगों ने उसे सरकार से मिली पटटे की जमीन को अपने कब्जे में कर रखा है। जिससे उसके सामने अपनी और परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो रही है। पीड़ित 3 साल से लगातार पुलिस और प्रशासन के अफसरों के चक्कर काट रहा है लेकिन अधिकारियों द्वारा कल्लू और उसके परिवार को अभी तक न्याय नहीं दिलाया जा सका है।

आज सोमवार को जब कल्लू और उसका परिवार जब पानी की टंकी पर आत्मदाह करने के इरादे से चढ़ गया है तो पुलिस और प्रशासन के अफसरों की चक्करघिन्नी बनी हुई है। अफसरों का प्रयास है कि किसी तरह बस कल्लू और उसका परिवार जिला अस्पताल की पानी की टंकी से नीचे उतर आए।

epmty
epmty
Top