ट्विटर पर दर्ज हुई देशद्रोह की FIR

नई दिल्ली। ट्विटर वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाया गया था, जिससे देशवासियों ने विरोध करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ट्विटर ने अपनी गलती सुधारते हुए इस गलत नक्शे को हटा लिया। इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश बताया गया था। गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के विरूद्ध उत्तर प्रदेश जनपद बुलंदशहर के एक अधिवक्ता ने केस दर्ज कराया है। इससे पूर्व में भी उसने लेह को चीन का हिस्सा दिखाया था।
सोमवार शाम सामने आने के पश्चात सरकार की ओर से संकेत दिया गया था कि सोशल मीडिया कंपनी को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। ट्विटर ने वेबासाइट के कैरियर सेक्शन में दिख रहे ग्लोबल मेप को कुछ ही घंटो के अंदर हटा दिया। नये आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार के साथ जारी गतिरोध के दौरान ट्विटर की वेबसाइट ने भारत का गलत मेप दिखाया था। इसका देशवासियों ने विरोध किया है और माइक्रोब्लाॅगिंग मच के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिन्दुस्तान का गलत नक्शा दिखाने को लेकर ट्विटर भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के विरूद्ध उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के अधिवक्ता ने थाना खुर्जा पर एफआईआर दर्ज कराई है।