हुआ ट्रेन हादसा-डिरेल हुई मालगाड़ी का इंजन व 3 बोगियां पटरी से उतरी

हुआ ट्रेन हादसा-डिरेल हुई मालगाड़ी का इंजन व 3 बोगियां पटरी से उतरी

सोनभद्र। कोयला लादकर जा रही माल गाड़ी ट्रैक से उतरकर बेपटरी हो गई है। चेंजिंग पॉइंट पर डिरेल हुई मालगाड़ी का इंजन और तीन बोगियां ट्रैक से उतर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में अफरा तफरी फैल गई।

बृहस्पतिवार को सोनभद्र के दुद्धी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से तकरीबन 300 मीटर पहले हुए हादसे में डोलोमाइट सॉलिंग से लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। चेंजिंग पॉइंट पर डिरेल हुई मालगाड़ी का इंजन एवं तीन बोगियां पटरी से उतरते ही रेलवे प्रशासन में हडकंप मच गया। इस रेल हादसे की जानकारी मिलते ही रेणुकूट एवं चोपन से घंटे भर के भीतर पहुंचे दर्जनों गैंग मैन, ट्रैकमैन, जूनियर इंजिनियर व अभियंताओं की टीम ट्रैक से उतरी मालगाड़ी को दोबारा से पटरी पर चढ़ाने में जुटे हुए हैं। मालगाड़ी के डिरेल होने की वजह से दूद्धी आश्रम रेल मार्ग पर मौजूद रेलवे फाटक पर राहगीर घंटे तक फंसे रहे। सडक लगी गाड़ियों की कतार मालगाड़ी के पटरी पर लौटने का इंतजार करती रही। घंटों की मशक्कत के बाद रेलकर्मी पहले इंजन और फिर बोगियां ट्रैक पर चढाने में कामयाब रहे। मालगाडी को दो भागों में विभाजित करने के बाद फाटक खोलकर घंटों से फंसी गाडियों को निकाला गया।

epmty
epmty
Top