गंगाजल लेने जा रहे कावड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी- दो शिवभक्तों की मौत

गंगाजल लेने जा रहे कावड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी- दो शिवभक्तों की मौत

मुरादाबाद। तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेने जा रहे शिवभक्त कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई‌। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार महिलाएं और बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। इलाज के दौरान घायलों में शामिल दो शिव भक्तों ने दम तोड़ दिया है।

शुक्रवार को एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया है की कांठ थाना क्षेत्र में स्योहारा रोड से होते हुए शिव भक्त कावड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली गंगाजल लेने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी यह ट्रैक्टर ट्रॉली स्योहारा रोड पर सहसपुर बॉर्डर पिकेट से आगे निकलकर बिजनौर बॉर्डर के पास पहुंचे तभी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचकर घायल हुए लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली से उतारना शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए सनी पुत्र मेनपाल, पप्पू पुत्र बिहारी, बबीता पत्नी कुलदीप, सुहानी पुत्री जय सिंह, रामवती पत्नी ईश्वरी समेत करीब 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 20 वर्षीय सनी और 50 साल के पप्पू की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

epmty
epmty
Top