ठंड से बचने को जलाई अंगीठी ले गई गर्भ में पल रहे शिशु की जान

ठंड से बचने को जलाई अंगीठी ले गई गर्भ में पल रहे शिशु की जान

नैनीताल। ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी रात को सोते समय गर्भ में पल रहे शिशु की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। धुएं में बेहोश हुए दंपत्ति को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो की गई जांच में गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होना पाई गई है।

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए एक दंपति ने रात के समय अपने घर के भीतर अंगीठी जलाई थी। जलती अंगीठी को कमरे में रखने के बाद पति पत्नी सो गए। इस दौरान अंगीठी से निकले धुंए से कमरे में गैस उत्पन्न हो गई। जिसकी चपेट में आकर पति पत्नी बेहोश हो गए। सवेरे के समय जब वह काफी समय तक बाहर नहीं निकले तो आशंकित हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां पति-पत्नी बेहोश हुए पड़े मिले। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान 8 माह की गर्भवती की कोख में पल रहे गर्भस्थ शिशु की जहरीली गैस में चपेट में आने से मौत हो गई। महिला को फिलहाल 24 घंटे स्वास्थ्य परीक्षण एवं गहन निगरानी के तहत रखा जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि महिला को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top