गरज के साथ बारिश की संभावना

गरज के साथ बारिश की संभावना

चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे या बारिश की संभावना है तथा कल अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है।

मौसम केन्द्र के अनुसार आज कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश तथा कल कई स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। कहीं कहीं गरज के साथ ओले गिरने और छह तथा सात फरवरी को घने कोहरे के आसार हैं। क्षेत्र में आज सुबह से बादल छाये रहे और दिन में तेज हवा चली । धूप के दर्शन नहीं होने से ठंड बढ़ गयी । रात से हल्के बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया था जिससे पारे में वृद्धि हुई और रोहतक ,पठानकोट ,भिवानी ,अंबाला का पारा क्रमश: 11 डिग्री ,पटियाला 12 डिग्री रहा ।

चंडीगढ़ में सुबह से तेज हवा चलने और बादलों के कारण ठंड बढ़ गयी जिससे पारा सात डिग्री , हिसार आठ डिग्री , नारनौल छह डिग्री , सिरसा 10 डिग्री , आदमपुर नौ डिग्री , हलवारा 11 डिग्री ,बठिंडा 10 डिग्री ,फरीदकोट नौ डिग्री , गुरदासपुर पांच डिग्री , दिल्ली का पारा 10 डिग्री रहा ।

श्रीनगर का पारा शून्य से कम दशमलव चार डिग्री और जम्मू का 12 डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बादल छाये रहे तथा हिमपात तथा बारिश की संभावना है। राज्य में मौसम ठंडा हो गया है। शिमला ,मंडी ,धर्मशाला ,भुंतर का पारा क्रमश: चार डिग्री , सुंदरनगर पांच डिग्री ,मनाली पांच डिग्री , कांगडा नौ डिग्री , नाहन आठ डिग्री , उना आठ डिग्री , सोलन पांच डिग्री और कल्पा शून्य से कम एक डिग्री रहा ।




epmty
epmty
Top