तीन आतंकियों का सफाया-अल्ताफ बाबा भी हुआ ढेर

तीन आतंकियों का सफाया-अल्ताफ बाबा भी हुआ ढेर

नई दिल्ली। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बांदीपोरा जिले में जारी मुठभेड़ में अभी तक तीन आतंकियों को मारकर ठिकाने लगाया जा चुका है। जिनमें आतंकी शाकिर अल्ताफ बाबा भी शामिल है। वह वर्ष 2018 के दौरान अटारी-वाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान चला गया था। कश्मीर जोन के आईजी ने शाकिर अल्ताफ बाबा के मारे जाने की पुष्टि की है।

मिल रही जानकारी के अनुसार बांदीपोरा जनपद में शनिवार की तड़के पुलिस को सुमलर इलाके के शोकबाबा जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों के एक बड़े झुंड की गतिविधियों का संकेत मिला था। इसके आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने सेना की 13 वीं राइफल्स, सीआरपीएफ और सेना की एलीट पैरा फोर्स मार्काेस के जवानों के साथ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। जंगल क्षेत्र होने के कारण पूरी सतर्कता बरते हुए सुरक्षाबलों की ओर से इस तलाशी अभियान की शुरुआत की गई। इसी दौरान एक ठिकाने पर छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी अभियान चला रहे सुरक्षा बलों के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

बताया जा रहा है की पांच आतंकियों के ग्रुप द्वारा सुरक्षाबलों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। इस ग्रुप में एक स्थानीय और चार अन्य पाकिस्तानी आतंकी हैं जो लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित बताए जा रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तरी कश्मीर में 5 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों द्वारा ढेर कर दिया गया है। इससे पूर्व सोपोर के वारपुरा में बृहस्पतिवार की देर रात आतंकवादियों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया था। इसमें लश्कर कमांडर फैयाज अहमद और शाहीन मौलवी को मार गिराया गया था।

epmty
epmty
Top