IED विस्फोट में तीन जवान घायल

IED विस्फोट में तीन जवान घायल

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाकर किए गए तात्कालिक विस्फोटक उपकरण IED विस्फोट में कम से कम तीन सैनिक घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुलगाम के शमशीपुरा में आतंकवादियों ने आरओपी के मुख्य मार्ग से गुजरने के दौरान आईईडी विस्फोट किया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कम से कम तीन जवान घायल हो गए। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसकी आवाज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी गई।


हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के जवान इलाके को घेर लिया। घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया।



Next Story
epmty
epmty
Top