लॉरी पलटने से तीन श्रद्धालुओं की मौत

तिरुचिरापल्ली। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में मनाप्परई स्थित इडैयापट्टियांपट्टी गांव के नजदीक मंगलवार तड़के एक लॉरी के पदयात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के समूह को टक्कर मार देने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान तिरुनावुक्कारासु (24), शेखर (35) और कालीश्वरी के रुप में की गई है। डिंडीगुल जिले के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1,000 श्रद्धालुओं ने सोमवार को तिरुचिरापल्ली जिले के समयपुरम स्थित प्रसिद्ध अरुलमिगु मरियम्मन मंदिर तक पदयात्रा निकाली थी।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं का एक समूह डिंडीगुल-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पदयात्रा कर रहा था, इसी दौरान ओडनछत्रम सब्जी मंडी से मनप्पाराई तक सब्जियां ले जा रही लॉरी ने उन्हें टक्कर मार दी। घायलों को मनप्पाराई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मनप्पाराई पुलिस ने मामला दर्ज कर लॉरी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
वार्ता