गोली चलाकर हत्या करने के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रूपनगढ़ थानाक्षेत्र में गत 22 सितंबर को गोली चलाने से हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर इस मामले में पुलिस ने आज पुलिस ने रामदयाल जाट (29) निवासी बांदरसिंदरी, श्रीराम मेघवाल (43) हाल निवासी खोडा गणेश किशनगढ़ तथा पार्वती (40) पत्नी वल्भाराम जाट निवासी बांदरसिंदरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राणा ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी भी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे तथा किसी लिप्त दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे अपराधियों का सोशल मीडिया पर महिमामंडन करने से बचे।
epmty
epmty