आधा दर्जन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी-छात्र-छात्राएं निकाले बाहर

आधा दर्जन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी-छात्र-छात्राएं निकाले बाहर

नई दिल्ली। ई-मेल के माध्यम से मिली स्कूलों के भीतर बम रखे जाने की धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। सक्रिय हुई पुलिस ने सभी स्कूलों से छात्र छात्राओं को बाहर निकाल लिया है। खाली हुए स्कूलों की पुलिस टीमें छानबीन कर रही है। स्कूलों को मिले ईमेल में लिखा गया है कि आपके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है, यह मजाक नहीं है।

शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में उस समय हड़कंप मच गया, जब कई स्कूलों के प्रबंधन को उनके विद्यालय में ई-मेल से बम रखे जाने की सूचना दी गई। स्कूल प्रबंधन की ओर से तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। स्कूलों में बम रखे जाने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। स्थानीय थाने के अलावा आसपास के थानों के पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आला अधिकारी बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड व अन्य दस्तों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सबसे पहले चिन्हित किए गए स्कूल खाली कराए और छात्र-छात्राओं को एक-एक कर कक्षाओं एवं स्कूलों से इत्मीनान से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने स्कूलों को अपने कब्जे में लेते हुए उनके भीतर छानबीन शुरू कर दी।

बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया है कि पुलिस की कई टीमें इन स्कूलों के भीतर छानबीन कर रही हैं। जिस ईमेल के माध्यम से स्कूलों को वहां पर बम होने की धमकी दी गई है उसमें लिखा है कि आपके स्कूल में बहुत ही शक्तिशाली बम लगाया गया है। यह मजाक नहीं है। लापरवाही बरतने पर हजारों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती है। तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर कर दीजिए देर ना करें।

epmty
epmty
Top