पूर्व मुख्यमंत्री सहित 64 को मारने की धमकी, पुलिस ने लिया संज्ञान

पूर्व मुख्यमंत्री सहित 64 को मारने की धमकी, पुलिस ने लिया संज्ञान

बेंग्लुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, एचडी कुमारस्वामी और लेखक के वीरभद्रप्पा सहित 64 लोगों को जान से मारने की दी गयी धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस इन सभी को सुरक्षा देने पर विचार कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा गया, "मौत तुम्हारे आसपास मंडरा रही है, मरने के लिए तैयार हो जाओ। तुम विनाश के रास्ते पर चले हो। तुम मौत के मुहाने पर खड़े हो। तुम्हें तैयार रहना चाहिए। मौत तुम तक अलग-अलग रास्तों से आ सकती है। अपने परिवार वालों को बता दो और अंतिम संस्कार की तैयारी करो।"

यह संदेश कथित रूप से 'सहिष्णु हिन्दू' के नाम से इन तक पहुंचा है। श्री कुमारस्वामी ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि इस धमकी को हल्के में न लिया जाए, और कर्नाटक में "सांप्रदायिक ध्रुवीकरण" को लेकर सरकार की "चुप्पी" पर सवाल उठाने वाले वीरभद्रप्पा सहित लेखकों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कन्नड़ लेखक प्रोफेसर एमएम कलबुर्गी की हत्या जैसी घटना दोहराई नहीं जानी चाहिए।

हिजाब मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के बाद मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था जिसके जवाब में हि न्दू संगठनों ने मंदिरों में मुस्लिम विक्रेताओं, हलाल मीट और लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध की मांग की है।कांग्रेस और जनता दल (स) सहित विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सांप्रदायिक द्वेष बढ़ाने में इन संगठनों का साथ दे रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top