कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी- स्कूल कराए गए खाली

कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी- स्कूल कराए गए खाली

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने धमकी दिए जाने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। एक ही ईमेल के माध्यम से भेजी गई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद स्कूलों को खाली कर लिया गया है। सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दमकल की गाड़ियां के साथ मौके पर पहुंच गई है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के डीपीएस द्वारका, डीपीएस वसंत कुंज, डीपीएस नोएडा, मदर मेरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, डीएवी साउथ वेस्ट एवं एमिटी साकेत नाम के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सवेरे ईमेल के माध्यम से भेजें गए इस धमकी भरे संदेश के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही सभी स्कूलों में बम निरोधक दस्ते, दिल्ली पुलिस के अलावा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूलों को खाली करते हुए उन्हें तलाशने का काम शुरू कर दिया है। एक्शन में आई पुलिस ईमेल भेजकर धमकी देने वाले का पता लगा रही है। धमकी के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करते हुए स्कूलों को खाली कर लिया गया है और विद्यालय पहुंचे बच्चे घर भेज दिए गए हैं। अभी तक टीमों को कोई संदिग्ध स्थान नहीं मिला है। उधर दिल्ली पुलिस और प्रशासन की ओर से अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वह धमकी को लेकर परेशान नहीं हो, क्योंकि बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top