सिर पर मंडराया जुर्माने का खतरा- हाई सिक्योरिटी नंबर के लिए होड

सिर पर मंडराया जुर्माने का खतरा- हाई सिक्योरिटी नंबर के लिए होड

प्रयागराज। परिवहन विभाग की ओर से अनिवार्य की गई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नहीं होने पर पहली बार 5000 और उसके बाद 10,000 रुपए के जुर्माने से बचने के लिए अब रजिस्ट्रेशन कराने की होड़ मच गई है, जिससे विभाग की वेबसाइट अब बार-बार हैंग हो रही है।

दरअसल परिवहन विभाग की ओर से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य करते हुए नहीं होने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

बताया जा रहा है कि जनपद में तकरीबन आठ लाख 20 हजार वाहन ऐसे हैं जिन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं होने पर पहली बार में 5 हजार रुपए और दूसरी बार 10 हजार रुपए के जुर्माने और चालानी कार्रवाई का प्रावधान किए जाने से अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।

चालान और जुर्माने की कार्यवाही से बचने के लिए अब लोगों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की होड़ मच गई है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर होना है, ऐसे हालातों में लाखों लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए जाने से अब बार-बार परिवहन विभाग की वेबसाइट हैंग हो रही है, जिससे विभागीय अफसरों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

epmty
epmty
Top