इस MLA ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ- बोले- मिलेगा मुझे टिकट

इस MLA ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ- बोले- मिलेगा मुझे टिकट

बेंगलुरु। कर्नाटक में कोलार से विधायक एवं जद (एस) नेता श्रीनिवास गौड़ा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गये।

श्रीनिवास गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने मुझे निष्कासित कर दिया है। मैंने कांग्रेस में कदम रखा है। मुझे टिकट मिलेगा।" उनका पिछले कुछ समय से जद (एस) नेताओं से मतभेद चल रहा था। जद (एस) में शामिल होने से पहले भी वह कांग्रेस पार्टी में थे।

उन्होंने कहा कि वह राजनीति में सी. बायरे गौड़ा के साथ आगे बढ़े, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले टिकट से वंचित होने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और जद (एस) में शामिल हो गये। इस बार 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने जद(एस) छोड़कर अपनी पुरानी पार्टी में वापसी की है।

जद (एस) के एक अन्य नेता जीटी देवेगौड़ा ने भी सिद्दारामैया के साथ समझौता करने के बाद पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने के अपने इरादे का खुलासा कर दिया है। वह पार्टी द्वारा एस.आर. महेश को बहुत अधिक महत्व दिये जाने के कारण निराश हैं।

गौरतलब है कि जीटी देवेगौड़ा ने कुमारस्वामी पर जद(एस)-कांग्रेस शासन के दौरान उच्च शिक्षा विभाग देकर उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करने का आरोप लगाया था। वह कृषि या बागवानी विभाग चाहते थे। पिछले दो वर्षों से, वह पार्टी की किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुए थे और केवल विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले रहे थे।

epmty
epmty
Top