नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से मिले ग्रेनेड ऐसे किए डिफ्यूज

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से मिले ग्रेनेड ऐसे किए डिफ्यूज
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन के नजदीक पडे कूड़े के ढेर के भीतर से मिले ग्रेनेड को एनएसजी द्वारा रोबोट की मदद से डिफ्यूज कर दिया गया है। ग्रेनेड को डिफ्यूज करने के लिए एनएसजी को घंटों तक भारी मशक्कत करनी पड़ी।

राजधानी नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन के पास पहाड़गंज की तरफ पड़े कूड़े के भीतर से मिले ग्रेनेड को डिफ्यूज करने में कामयाबी मिल गई है। राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली स्टेशन के पास से मिले दो संदिग्ध ग्रेनेड एनएसजी की टीम द्वारा शुक्रवार की देर रात डिफ्यूज कर दिए गए हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से तकरीबन 100 किलो 100 मीटर की दूरी पर पड़े कूड़े के देर के भीतर से दो ग्रेनेड बरामद किए गए थे। ग्रेनेड मिलने की घटना के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा पूरे इलाके को चीज कर दिया गया था ।

ग्रेनेड मिलने के बाद मौके पर बुलाई गई एनएसजी की टीम ने घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद दोनों ग्रेनेड डिफ्यूज कर दिए हैं। शुक्रवार की देर रात तकरीबन 12:00 बजे रोबोट की मदद से इन दोनों ग्रेनेड को एनएसजी द्वारा डिफ्यूज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top